L19/Ranchi : राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित डिस्टलरी पुल के पास युवक रंजीत से छह लाख 20 हजार रुपये छिनतई के मामले में बाइक पर सवार दो अपराधी लापता हो गए। इस मामले में पैसे के साथ बूटी मोड़ तक पहुंचे, लेकिन वहां से लापता हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि घटना के बाद दोनों अपराधी कोकर से होते हुए बूटी मोड़ की ओर गए और वहां के बाद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका।
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
पुलिस बूटी मोड़ से ओरमांझी तक लगे सभी जगहों पर सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। इस कांड का खुलासा करने के लिए एसआइटी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। हाल के दिनों में जेल से निकले हुए अपराधियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
वारदात डिस्टलरी पुल के पास हुई थी
कुछ दागी किस्म के युवकों को लालपुर पुलिस गिरफ्तार किया है। थाने में सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बैंक के पास से ही रंजीत की रेकी की गई, इसके बाद डिस्टलरी पुल के पास अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। घटनास्थल का काल डंप निकाला जा रहा है ताकि पुलिस को यह पता चल सके कि वारदात के समय कौन कौन से मोबाइल धारक वहां पर मौजूद थे। इसके बाद पुलिस सभी मोबाइल धारकों का सत्यापन करेगी ताकि कोई साक्ष्य मिल सके।