L19/Latehar : लातेहार पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। तीन दिन पहले पुलिस ने माओवादियों का सब जोनल कमांडर शीतल मोची व टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर कुलदीप गंझू को गिरफ्तार किया गया था । हांलाकी इस बार पुलिस ने भाकपा माओवादियों के दस लाख रूपये के इनामी जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खरवार उर्फ संजीवन को भी दबोच लिया है । उसकी गिरफ्तारी हेरंहज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल से हुई । पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर इसकी सूचना दी ।
गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की
आईजी राज कुमार लकड़ा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक हथियारबंद दस्ता सेंट्रल कमेटी मेंबर सौरभ यादव उर्फ मारकश बाबा आर रिजनल कमेटी मेंबर सुजीत जी उर्फ छोटू खरवार के नेतृत्व में मनिका एवं हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में किसी नक्सली घटना को अंजाम देने वाले है । इसके अलावा कोल व्यवसायी, ठेकेदार व ईंट भठ्ठा मालिकों से लेवी व रंगदारी वसूलने की नीयत से भ्रमणशील है। इस दस्ते में जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन, सब जोनल कमांडर कुंदन सिंह व मृत्युंजय सिंह के शामिल होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना की सत्यापन के बाद एसपी के आदेश पर एक टीम गठित कर विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया गया ।
सिकिद जंगल में पुलिस ने बोला धावा
छापेमारी दल ने हेरंहज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल में हमला बोला। पुलिस को देखते ही 10-11 की संख्या में हथियारबंद माओवादी जंगल से भागने लगे । लेकिन पुलिस ने एक माओवादी को एक ऑटोमेटिक 5.56 एमएम इंसास रायफल एवं भारी मात्रा में गोली व पाउच के साथ दबोज लिया । पूछताछ में उसने अपना नाम बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खरवार उर्फ संजीवन (52) और पिता का नाम स्व गौरी सिंह बताया। उसने बताया कि वह मनिका थाना क्षेत्र के माइल (मटलौंग) का रहने वाला है। इसके बाद चलाये गये सर्च आपरेशन में पुलिस को मौके से एक और ऑटोमेटिक 5.56 एमएम इंसास रायफल एवं गोलियां मिली ।
इस धारा में मामला दर्ज किया गया
इस मामले से जुड़े हेरहंज थाना में कांड संख्या 12/2013 भादवि की धारा 147/ 148/ 149/ 504/506/120B 25(1-A)/25 (AA)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट एवं 10/13 यूएपी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर पर सरकार ने दस लाख रूपये का इनाम रखा है । उस पर लातेहार, लोहरदगा व गुमला जिला के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में कुल 68 मामले दर्ज किए गए है ।
जब्त हथियार
जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह के पास से पुलिस ने दो 5.56 एमएम इंसास रायफल, 5.56 एमएम इंसास रायफल का 370 जिंदा कारतूस, चार पॉकेट डायरी, दो वॉकी-टॉकी एवं इंसास रायफल का सात लोडेड मैगजीन बरामद किया है ।
पुलिस को लगातार मिल रही है सफलता : आइजी
आईजी राजकुमार लकड़ा ने प्रेस वार्ता में कहा कि विगत एक साल से लातेहार पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा नक्सली व उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया गया है । इस दौरान पुलिस को कई सफलतायें मिली । चलाये गये आपरेशन डबल बूल में बुलबुल व गोताग इलाके में और आपरेशन आक्टोपस में नक्सलीयों को बूढ़ा पहाड़ से भागने में विवश होना पड़ा । सुरक्षा बलों को इन आपरेशन के तहत अत्याधुनिक हथियार व आइडी बम मिले। इन उपलब्धियों से पुलिस का मनोबल काफी बढ़ा है और यह आपरेशन लगातार चलता रहेगा ।
ये पुलिस पदाधिकारी छापेमारी दल में शामिल थे
छापेमारी दल मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, मनिका थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, पुअनि धमेंद्र कुमार महतो, गौतम कुमार, प्रदीप कुमार राय के अलावा सेट-1, सेट 126 तथा हेरहंज व मनिका थाना के रिर्जव गार्ड के सशस्त्र बल सम्मिलित थे ।