L19/DESK : आज झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सिंह मोड़ स्थित राइज एकेडमी स्कूल में किया गया। इस जांच शिविर में 300 छात्र छात्राओं का निशुल्क नेत्र जांच एवम दांत जांच किया गया। इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए, ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस ये युवा नेता कामगार एव कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश वाईस चेयरमैन इंदरजीत सिंह मौजूद थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव अश्वनी,शाहनवाज का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंह मोड़ स्थित व्यास ओरल केयर के डायरेक्टर डाo सौरभ प्रियदर्शी तिवारी, डाo लवली डाo मेधा,पम्मी सिन्हा,एकता सिंह,कचहरी रोड स्थित सेंटर फॉर साईट आई हॉस्पिटल के राजकुमार, सुरज कुमार,राज निलांशु,एवम राइज एकेडमी के प्रिंसिपल रीता विश्वा,इंद्रजीत सिंह,विजय कुमार शर्मा,कौशल्या कुमारी,नेहा कुमारी, परमीला कुमारी इत्यादि का योगदान रहा।