L19/Bokaro : पुत्र के नामांकन के लिए एक दंपति दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। दंपति सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद अब उपायुक्त कार्यालय के बाहर हाथों में तख्तियां लिए हुए न्याय की गुहार लगाने पर मजबूर हो गए हैं। मालूम हो कि बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के स्वांग बस्ती निवासी शिवकुमार यादव अपने बच्चों के नामांकन के लिए उन्होंने डीएवी स्कूल में शिक्षा एवं अधिकार के तहत नामांकन के लिए आवेदन पत्र दाखिल किया था, लेकिन उनके पुत्र का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया, उनका नाम वेटिंग में चला गया। इसके बाद जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से जानकारी लिया तो नामांकन से प्रबंधन ने इनकार कर दिया।इसके बाद दंपति जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो से मिलकर नामांकन की गुहार लगाई, इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने लिखित रूप से विद्यालय को पत्राचार कर नामांकन लेने का निर्देश दिया। इसके बाद भी प्रबंधन में नामांकन नहीं लिया, लिहाजा नामांकन को लेकर दंपति आज डीसी कार्यालय के बाहर हाथों में तख्तियां लिए हुए न्याय की गुहार लगा रहे थे। शिव कुमार यादव ने कहा कि वे सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते काटते थक गए हैं। अब उन्हें डीसी पर भरोसा है कि अब वही हमारे बेटा का नामांकन करा सकते हैं। वही उनके बेटा भी हाथ में तख्तियां लिए हुए नामांकन के लिए गुहार लगाते नजर आया।