L19/Ramgarh : झारखंड में इन दिनों भ्रष्टाचार का दौर चला हुआ है। एक बार फिर से भ्रष्टाचार किये जाने की खबर सामने आयी है। दरअसल, एसीबी की टीम ने बुधवार को रामगढ़ के सेंट्रल कोल फील्ड प्रोजेक्ट कार्यालय ने छापेमारी की। टीम ने घूस लेते हुए एक क्लर्क और जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर घूस लेते पकड़े गये।
सीसीएल के सिरका परियोजना कार्यालय में की गई इस कार्रवाई में टीम के अधिकारियों ने पर्सनल विभाग के एक लिपिक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नौकरी के नाम पर पैसे लेने के आरोप में की गई है। कई घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी के पास से सीबीआई टीम ने 30 हजार रुपए बरामद भी किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पैसों को एक फाइल में छिपाकर रखा था।
वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग की एसीबी की टीम ने रामगढ़ जिले के डाड़ी प्रखंड से मनरेगा के जूनियर इंजीनियर सुशील केसरी को 10 हज़ार रिश्वत लेते पकड़ा। बताया जा रहा है कि लाभुक से 10 हजार रुपए रिश्वत आरोपी ने मांगे थे। मामले की शिकायत आने के बाद इसका पता लगाया गया। इसके बाद रिश्वत लेते उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।