L19 DESK : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी राज्य के चार जिलों में 12 नए केस मिले हैं। इससे राज्य में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। बुधवार को लोहरदगा में पांच, पूर्वी सिंहभूम में तीन, रांची तथा देवघर में दो- दो नए मामले मिले हैं। लक्षण लगने पर जल्द ही जाँच करवाने का निर्देश दिया गया हैं। जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सदर हॉस्पिटल में निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के निदेशक ने दिया निर्देश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के निदेशक ने कोरोना के प्रसार को रोकने, टीकाकरण एवं जांच की रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सीवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी इंफेक्शन एवं एंफ्लूएंजा लाइक इलनेस की निगरानी सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा किया जाए और संभावित मरीज की रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी आरटीपीसीआर लैब को दुरुस्त कराने एवं जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पाजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के भी निर्देश दिए हैं।
माक ड्रिल किया गया अस्पतालों का
झारखंड सरकार के निर्देश पर कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को अस्पतालों में माक ड्रिल हुआ। इसमें मरीजों की भर्ती से लेकर उनकी जांच और उपचार को लेकर अभ्यास किया गया। साथ ही अस्पतालों में दवा, आक्सीजन, बेड आदि की उपलब्धता की समीक्षा की गई।