L19/Dumka : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में आज सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने 111 छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां प्रदान। इस मौके पर राज्यपाल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा कि आपको आने वाले भविष्य हार्दिक शुभकामनाएं। आप खूब प्रगति करें। अपने परिवार , समाज , देश के प्रति जवाब दे बने। आपको इस सोसाइटी ने जो दिया है उसे वापस करें । उन्होंने कहा कि आज जो आपको मेडल दी जा रही है , डिग्रियां दी जा रही है , यह एक शुरुआत है। आप की चुनौतियां अब शुरू हो रही है। जिसका आप बखूबी सामना करें यह मेरी शुभकामनाएं हैं।
गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करें ।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप काफी तरक्की करें लेकिन आप तो सहृदय बने , मददगार बने । समाज के जो गरीब है , वंचित है उनके प्रति सहृदयता और हेल्पिंग एटीट्यूड सदैव रखें। उन्होंने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय जो संथालपरगना में स्थापित है यह वीरों की भूमि है जहां से सिदो कान्हू जैसे वीर योद्धाओं ने अपने समाज के लिए सर्वस्व न्योछावर किया।
तेज़ी से बढ़ रहा है हमारा देश ।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि हमारा देश तेजी से प्रगति कर रहा है पूरे विश्व में हम लोग पांचवी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि हमारा देश युवाओं का देश है जहां की आधे से अधिक आबादी युवाओं की है यह देश की बड़ी पूंजी है।
कौन कौन थे उपस्थित ।
एसकेएम यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ सोनाझरिया मिंज , रजिस्ट्रार प्रो.संजय कुमार सिन्हा , परीक्षा नियंत्रक जय कुमार साह सहित विश्विद्यालय के तमाम अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल , उपायुक्त रविशंकर शुक्ला , एसपी अम्बर लकड़ा भी उपस्थित रहे।