Gumla : गुमला पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर में इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा की मौत के बाद मामला गरमा गया है। पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के संगठन सदस्यों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए कहा है कि मार्टिन केरकेट्टा की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है।
इसके विरोध में PLFI ने 11 अगस्त को बंद का आह्वान किया है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।