L19/DESK. उद्योगपति गौतम अडाणी के विरोध में राजभवन के बाहर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अडाणी प्रकरण को लेकर संसद की संयुक्त कमेटी से जांच कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा । राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधयक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, विधायक इरफान अंसारी, दीपीका पांडेय सिंह, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत, मंत्री बादल पत्रलेख, , ददई दुबे सहित कई दिग्गज नेताओं ने किया ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने देश के लिए कई बड़ी संपत्तियां खड़ी की है। कांग्रेस चुप कैसे रहेगी। हम तानाशाही नहीं चलने देंगे। यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी, प्रधानमंत्री जी जो चाहते हैं वो नहीं होने देंगे। एसबीआई, एलाआईसी हमने बनाया है। उसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। कांग्रेस राज्यभर में इसके चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है। हमारी आवाज दबाई जाती है। सदन में जब कांग्रेस नेता अपनी बात रखते हैं तो स्पीकर महोदय के द्वारा स्पीकर बंद कर दिया जाता है। हम अपनी इन मांगों के साथ ही सदन के बाहर सड़क पर उतरे हैं।
हम यह बता देना चाहते हैं कि मोदी जी आपकी यारी देश की जनता को बर्दाश्त नहीं है। आपकी यारी एलाआईसी और एसबीआई को भारी पड़ रही है। हमने एलआईसी और एसबीआई बनाया है इसे बचायेंगे भी हम ही। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि यार से यारी देश से गद्दारी नहीं चलेगी. यहां अडाणी की सरकार चल रही. सारा कुछ अडाणी समूह के लिए ही हो रहा. गरीब के खून पसीने से जमा किये पैसों का दुरूपयोग हो रहा