RANCHI : वायरल CCTV फुटेज को लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सोशल मिडिया में रखा अपना पक्ष, कहा – पेनड्राइव देने का दावा पूरी तरह बेबुनियाद पिछले एक दिन से कुछ न्यूज चैनलों द्वारा विधानसभा परिसर का एक सीसीटीवी फुटेज लगातार प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस विधायक और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी एक साथ दिखाई दे रहे हैं।
इस फुटेज को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया है कि कथित तौर पर पेनड्राइव का लेन-देन हुआ है। अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक ने सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखा है और इन दावों को सिरे से खारिज किया है।
इसे भी पढ़ें : झारखंड में बिजली दरें बढ़ेंगी? JBVNL का 59% टैरिफ प्रस्ताव आयोग के पास
विधायक ने स्पष्ट किया कि यह सीसीटीवी फुटेज झारखंड विधानसभा परिसर का है, जिसकी तारीख 10 दिसंबर 2025 और समय लगभग सुबह 11 बजे का है। उन्होंने कहा कि यह कोई सुनसान या गोपनीय स्थान नहीं, बल्कि विधानसभा का वही मुख्य गेट है, जहां से प्रतिदिन विधायक, मीडिया और प्रशासनिक अधिकारी आते-जाते हैं और जहां चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसी सार्वजनिक फुटेज के आधार पर कुछ मीडिया संस्थान झूठा और भ्रामक नैरेटिव गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बिना उनका पक्ष जाने, एकतरफा आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मनरेगा का महाघोटाला! अरबों की लूट, Loktantra19 के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत
पेनड्राइव देने के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए विधायक ने कहा कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबूलाल मरांडी से उनकी बातचीत एक अख़बार में प्रकाशित खबर को लेकर हो रही थी। वह खबर वह स्वयं विधानसभा में उठाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही बाबूलाल मरांडी ने उस मुद्दे को सदन में उठा दिया था। उसी संदर्भ में विधानसभा से बाहर निकलते समय संयोगवश दोनों के बीच उसी खबर को लेकर चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें – अमन साहू गैंग के प्रकाश शुक्ला ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, कहा – हजारीबाग जिला प्रशासन अन्याय ना करे
उन्होंने कहा कि उनके एक हाथ में मोबाइल और अख़बार था तथा दूसरे हाथ में रुमाल। किसी भी प्रकार की कोई वस्तु सौंपने या लेने की बात पूरी तरह कल्पनाजन्य है। दिन के उजाले में, सार्वजनिक स्थान पर और दर्जनों लोगों की मौजूदगी में ऐसा कोई कृत्य करना सामान्य विवेक के भी विपरीत है।
