L19 DESK : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अपनी ही सरकार के मंत्री के जवाब पर उन्हें घेरा मंत्री के जवाब पर सदन में उन्हें घेरते हुए विधायक दीपिका ने कहा कि अध्यक्ष महोदय मंत्री जी गोल मटोल जवाब दे रहे हैं, आपके सामने है. हमलोग इसके लिए सवाल नहीं करते हैं ।
मंत्री स्पष्ट बताएं कि प्रति प्रखंड कितना डीप बोरिंग दिया जाएगा । सवाल यह था कि सरकार से सिंचाई के लिए परकोलेशन टैंक की जगह डीप बोरिंग योजना को स्वीकृति कब दे रही है । इस पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 2023-24 के बजट में डीप बोरिंग के लिए 500 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है । एक अप्रैल के बाद राज्यादेश निकलेगा । कांग्रेस विधायक ने मंत्री से जानना चाहा कि प्रति प्रखंड कितना डीप बोरिंग कराया जाएगा । इस पर मंत्री स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पाए ।