L19/Chatra : चतरा से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है। लोन किश्त जमा करने वाले कर्मचारी की बदतमीजी से परेशान होकर 17 साल की एक युवती ने अपनी जान ले ली। लड़की अपने भाई द्वारा लिये गये लोन की मासिक 585 रुपये की किश्त जमा कर ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऑफिस गई थी। किश्त जमा करने में देरी पर कलेक्शन कर्मचारी उस पर चिल्लाने और गाली देने लगा। ऑफिस में लोगों के सामने अपमान से आहत लड़की ने घर पहुंचकर जहर पी लिया।
मामले में अब तक परिजनों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है, हालांकि शुरुआती जांच प्रारंभ कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि 25 हजार का लोन लड़की के भाई ने किश्त पर लिया हुआ था और इस महीने की किश्त देने में देर हो गई थी। लड़की के भाई ने करीब तीन महीने पहले कैस्पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 25 हजार रुपये का कर्ज लिया था। गांव के 20 और लोगों ने भी इस कंपनी से कर्ज लिया था, इसलिए कंपनी का एक कर्मचारी शुक्रवार को गांव में किस्त की रकम वसूलने आया था। मगर लड़की के घरवाले 585 रुपये की किस्त का भुगतान करने में विफल रहे, क्योंकि उसका भाई घर पर नहीं था।
हालांकि बाद में उसी दिन लड़की लड़की पैसे जमा करने के लिए कंपनी के ऑफिस गई। जहां कर्मचारी सुनील कुमार पासवान ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ा और गाली दी। अपमानित होकर वह घर लौट आई और देर रात जहर खा लिया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।