L19 DESK : सीसीएल डायरेक्टर हर्ष नाथ मिश्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोल इंडिया मैराथन का आयोजन 26 मार्च को रांची में किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष प्रतिभागी चार श्रेणियों में अपनी काबिलियत बिखरेंगे । इसमें पूर्ण मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ शामिल है । पूर्ण मैराथन 42.195 किमी का जबकि हाफ मैराथन 42.195 किमी का होगा ।
अब तक 2000 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्टेशन करा चुके है । केवल रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को ही दौड़ में शामिल होने का मौका दिया जाएगा । बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी से दौड़ शुरू किया जाएगा । इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है ।
30 लाख तक का इनाम
कोल इंडिया मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में करीब 30 लाख रुपये (29.70 लाख) का इनाम रखा है ।
फुल मैराथन में पहले से सातवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिया जाएगा । पहले तीन स्थान पर आनेवालों को तीन लाख, दो लाख और एक लाख दिया जाएगा । बाकी को 60 हजार से 20 हजार रुपये तक दिए जाएंगे । हाफ मैराथन में भी सातवें स्थान तक आनेवाले को इनाम दिया जाएगा।
इसमें पहला प्राइज 2 लाख, दूसरा 1 लाख और तीसरा 50 हजार रुपये का होगा । बाकी के लिए 40 हजार से 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है ।10 किमी की दौड़ में पहला इनाम एक लाख का, दूसरा 70 हजार और तीसरा 50 हजार का है । बाकी स्थानों के लिए (सातवें स्थान तक) भी इनाम दिया जाएगा । इसके अलावा 5 किमी की रेस में भी सफल कैंडिडेट को इनाम मिलेगा ।