L19/DHANBAD : कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने 30 मार्च को बायोमीट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य करने और अटेंडेंस को ईआरपी पर हर दिन अपलोड करने के लिए सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी को चिट्ठी लिखी है । राहत की बात यह है कि दो माह का समय दिया गया है। पहले बायोमीट्रिक को एक अप्रैल से हर कोयला कंपनियों के लिए अनिवार्य किया गया था। कोल इंडिया चेयरमैन की ओर से लिखी गई चिट्ठी में 31 मई तक का समय दिया गया हैं ।
कहा गया कि ईआरपी के फायदे के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य है। हर विभाग में ईआरपी माड्यूल की सफलता एवं फायदे के लिए उसे लागू करना अति अवश्यक है। मालूम हो कि कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में दो अप्रैल से एक साथ महीने की दो तारीख को वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया है। इसके लिए हर दिन ईआरपी अनिवार्य है। अब 31 मई तक का समय दिया गया है। कोल इंडिया की कई अनुषंगी कंपनियों में अब तक 100% बायोमीट्रिक अटेंडेंस संभव नहीं हो पाया है। जबतक 100% बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं होगा तब तक महीने की दो तारीख तक वेतन भुगतान भी नहीं हो पाएगा।