L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को बोकारो के नावाडीह में मॉडल डिग्री कालेज का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सुबह कार्यक्रम स्थल की तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लिया। 26 करोड़ की लागत से 5 . 11 एकड़ भूमि में नावाडीह में बनेगा मॉडल डिग्री कॉलेज। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बेबी देवी भी रहेंगी मौजूद। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में दोपहर एक बजे हेलीकाप्टर से बोकारो पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री सभा को करेंगे संबोधित साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी करेंगे वितरण।