L19/Ranchi : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधि व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल को लेकर बुधवार को राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों को तलब कर वर्तमान में राज्य के अंतर्गत हो रहे छोटे से बड़े आपराधिक घटनाओं को लेकर नाराजगी जतायी है। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार करे, वरना कार्रवाई के लिये तैयार रहे। किसी के दबाव मे आने की आवश्यकता नहीं है। इसी के साथ पुलिस अधिकारियों को अगले 15 दिनों का समय दिया गया है, जिसमें उन्हें विधि व्यवस्था में सुधार लाने और आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने का निर्देश दिया गया है।मुख्यमंत्री ने चेतावनी भी दी है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित पुलिस अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अपराधियों ने विधि-व्यवस्था को धता बताते हुए कई जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। किसी भी हाल में ऐसे अपराध स्वीकार्य नहीं हैं। वर्तमान समय में हो रही आपराधिक घटनाएं राज्य के लिए चिंता का विषय है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिस बिना किसी दबाव में कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद डीजीपी अजय कुमार सिंह को साफ लहजे में कहा कि जब अपराध पर नियंत्रण के लिए उन्होंने पूरी छूट दे रखी है तब सफलता क्यों नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से वर्तमान समय में राज्य के भीतर हो रही आपराधिक घटनाओं एवं अपराध नियंत्रण के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति की पूरी जानकारी ली और इसके लिए पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के अंदर अपराध के चेहरे हर दिन बदल रहे हैं। नए-नए अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। कई अपराध सुनियोजित तरीके से किए जा रहे हैं। कुछ लोग राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पुलिस विभाग राज्य में सुनियोजित आपराधिक गतिविधियों एवं नए-नए अपराधों पर शिकंजा क्यों नहीं कस पा रही है। इसपर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए कड़े निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था का संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए, कोताही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में अपराध पर नियंत्रण किया जाए। पुलिस प्रशासन के सामने नई-नई चुनौतियां आ रही हैं। पुलिस विभाग इन चुनौतियों से निपटने में किसी तरह की लापरवाही न बरते। अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, अपराधियों पर किसी भी बड़े समूह का आश्रय क्यों न प्राप्त हुआ हो, पुलिस बिना किसी दबाव के कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। किसी भी हाल में राज्य में अपराध का ग्राफ ऊपर नहीं जाना चाहिए।अपराधियों का मनोबल तोड़ने का काम पुलिस विभाग अवश्य करे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपकी सूझबूझ, आपकी कार्यशैली, आपका सूचना तंत्र, आपकी क्रिएटिविटी एवं सतर्कता से आपराधिक घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाया जा सकता है। वर्तमान के साथ भविष्य में होने वाली आपराधिक घटनाओं की चुनौतियों से निपटने का रणनीति तैयार करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में सुनियोजित अपराध की घटनाएं बढ़ेंगी, आपके सामने कई चुनौतियां भी आ सकती हैं, वर्तमान चुनौतियों से निपटने के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने की रणनीति भी पुलिस विभाग तैयार करे।