L19/Palamu : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू के मेदिनीनगर पुलिस स्टेडियम में 5132 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। श्रम नियोजन और कौशल विकास विभाग के ‘झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन’ और ‘नियोजनयालयों’ में निबंधित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे। इस कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहेंगे।
विभिन्न निजी संस्थानों में 541 महिला अभ्यर्थियों की भी नियुक्ति होगी। पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 4591 है। इनमें 3022 अभ्यर्थी ‘झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन’ से प्रशिक्षित हैं। 5132 अभ्यर्थियों में सबसे अधिक 1725 अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से हैं, वहीं सामान्य कोटे से 1339, एससी कैटेगरी के 1204 और एसटी कैटेगरी के 864 उम्मीदवार हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा तीन रोजगार मेला में 33456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है।
सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को पलामू डीसी शशिरंजन व एसपी रीष्मा रमेशन ने समारोह स्थल का जायजा लिया। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी। चियांकी से पुलिस लाइन स्टेडियम तक 84 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। इसके अलावा सैकड़ों पुलिस जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो। सोमवार को जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मंच पर सांकेतिक रूप से 25 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।