L19 DESK : सहायक पुलिसकर्मी को लिए अच्छी खबर है। दरअसल, चाईबासा जिले में आयोजित शुक्रवार को रोजगार मेले में शिरकत करते हुए सीएम हेमंत सोरेने ने सहायक पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा की घोषणा करते हुए कहा की अब सहायक पुलिसकर्मियों को दो साल का अविधि विस्तार किया जाएगा। सीएम के इस फैसले के बाद विपक्ष और सहायक पुलिसकर्मियों ने अपना प्रतिक्रिया दिया है।
बता दे की भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस फैसले पर सीएम पर निशाना साधाते हुए लिखा “माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,सहायक पुलिस कर्मी अत्यंत ही विषम परिस्थितियों में देश और प्रदेश की सेवा में लगे रहते हैं। आज के दिन में भी इन्हें सिर्फ ₹10000 का वेतनमान बनता है और हर 1 वर्ष/ 2 वर्ष में इनके अनुबंध को फिर से रिन्यू करना पड़ता है। आपसे आग्रह है कि इनको स्थाई करके सामान्य पुलिसकर्मियों के समान वेतनमान करने के लिए उचित कदम उठाएं। विपक्ष पूरे तरीके से आदिवासी मूलवासी वर्ग के इन युवाओं के लिए उठाए गए किसी भी सकारात्मक कदम में आपका साथ निभाएगा
वही मुख्यमंत्री दौरा किये गए अविधि विस्तार के फैसले पर सहायक पुलिसकर्मियों ने भी विरोध करना शुरु कर किया है। उनका कहना है की उन्हें अवधी विस्तार की आवश्यकता नहीं है। वे लगातार स्थायीकरण, मानदेय बढ़ाने जैसी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इसी प्रकार एक कर्मी ने ट्वीट कर लिखा, “सहायक पुलिस को अवधि विस्तार नहीं स्थाई एवं वेतनमान चाहिए अनुबंध का नौकरी में 24 घंटा ड्यूटी नहीं लेता है सहायक पुलिस का कोई ना संडे ना कोई त्यौहार सिर्फ ड्यूटी करना है 10000 में हमें अनुबंध से मुक्त किया जाए।