L19/Ranchi : झारखंड में पिछले 15 नवंबर से राज्य भर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है। इसकी वजह से राज्य भर के 270 अंचल कार्यालयों में रोजमर्रा के काम ठप पड़ गये हैं। अंचल अधिकारी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगनेवाले कैंपों में व्यस्त हैं। यानी एक महीने से राज्य भर के अंचलों में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, लगान रसीद की कटौती, वंशावली सत्यापन, अंचल अधिकारी की ओर से लगनेवाले न्यायालय का कामकाज नहीं हो रहा है। सब अपने आप में व्यस्त हैं। किसी को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है।
sजानकारी के अनुसार राज्य भर के अंचलों में सात लाख से अधिक आवेदन लंबित हो गये हैं, जिन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बताते चलें कि राजधानी रांची के 18 अंचलों में भी कमोबेश यही स्थिति है। सभी अंचल अधिकारी कैंप और उपायुक्त के निरीक्षण और बैठकों में ही अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं। जनता की शिकायतों का निबटारा करने का इनका अभी कोई मन भी नहीं है। वैसे भी 15 दिसंबर से राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र को लेकर राजधानी रांची के सभी 18 अंचलों के अंचल अधिकारी व्यस्त हो जायेंगे।
जानकारी के अनुसार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 29 दिसंबर 2023 तक चलेगा। ऐसे में आवेदनों के लंबित रहने की प्रक्रिया की फेहरिस्त औऱ बढ़ जायेगी। यानी एक पखवारे में और तीन से चार लाख आवेदन अंचल कार्यालयों में धूल फांकेंगे। वैसे भी अंचल अधिकारी के कार्यालय में नहीं रहने से कोई काम नहीं होता है। अंचल कार्यालयों के राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक सरीखे कर्मी भी किसी प्रकार आवेदनों के निबटारे में दिलचस्पी नहीं लेते हैं।