L19 : इंजीनियर वीरेंद्र राम की अवैध कमाई का घमंड उनके परिजनों को है. दो दिनों के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापेमारी में कई ऐसे तथ्य सामने आये हैं, जिससे बड़े बड़े लोगों की घिग्घी बंध गयी है. इडी की दिल्ली की टीम ने वीरेंद्र राम के डीफेंस कालोनी के घर में जब छापेमारी की जा रही थी, तो दो कमरे में बेशकीमती कपड़ों का भंडार मिला. करोड़ों की अवैध संपत्ति का मालिक वीरेंद्र राम ईडी के सामने आंसू बहा रहा है, दूसरी तरफ उसकी पत्नी और बच्चे को भरोसा है कि इस छापेमारी से कुछ नहीं होगा. पत्नी ईडी अधिकारियों को महंगे टेबल का धौंस दिखाती है, तो बेटा कमरे में बिखरे ब्रांडेड शर्ट की कीमत बताते हुए कहता है कपड़ों को छू कर देख लो, एक शर्ट की कीमत कम से कम 35000 रुपए है.
दिल्ली में उसके बेटे के फ्लैट में यह कपड़े एक कमरे में बिखरे पड़े थे. दूसरी तरफ उसके निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. वीरेंद्र राम मुख्य रूप से जल संसाधन विभाग में है. उसका निलंबन भी इसी विभाग से होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जायेगा. परिवार के लोग साधारण पानी नहीं फ्रांस की कंपनी का पानी पीते हैं जिसकी कीमत 300 रुपए प्रति लीटर है. फ्रांस की कंपनी में बना मिनरल वाटर इनके घऱ में इस्तेमाल होता है. पत्नी को महंगी चीजों का इतना शौक है कि वह नौकरों को सामान खरीदने भेजती है तो कहती है सस्ती चीजें मत लेकर आ जाना.
वीरेंद्र राम के परिवार पर दौलत का नशा अब भी सिर चढ़कर बोल रहा है. दूसरी तरफ ईडी अपनी जांच की रफ्तार भी बढ़ा रही है. विशेष अदालत ने वीरेंद्र राम को पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा है. इसमें वीरेंद्र राम से और सघन पूछताछ होगी. वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के केनरा बैंक के ज्वाइंट एकाउंट में भी 5.70 करोड़ और 3.59 करोड़ जमा हुए थे. जांच में यह सामने आया है कि यह पैसे आरके इन्वेस्टमेंट और आरपी इन्वेस्टमेंट एंड कंसल्टेंट के खातों से आए थे. ईडी ने दोनों फर्म के संचालक राजेश कुमार केडिया और रीना पाल का भी बयान लिया है.