
L19 DESK : भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास क्रैश हो गया है । सेना के सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया । पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है । चीता हेलिकॉप्टर सेन्गे से मिसामारी की ओर जा रहा था । इसमें केवल पायलट और को-पायलट उपस्थित थे ।
