
L19 DESK : रांची प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी दाहु यादव के पिता पशुपति यादव के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है। अब पशुपति यादव के खिलाफ ट्रायल की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। ईडी ने पशुपति यादव को 21 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। ईडी ने दाहू यादव के फरार होने के बाद उसके परिजनों को आरोपी बनाया था। जिसके बाद उसके पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार किया गया था । बता दें कि दाहू यादव पंकज मिश्रा का काफी करीबी माना जाता है।
