L19 DESK : राज्यसभा सांसद महुआ माजी के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, महुआ माजी जुड़े मामले पर रांची पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है. आपको बता दें कि महुआ माजी के खिलाफ चार्जशीट हिन्दपीढ़ी थाना में कांड संख्या 122/2024 में दर्ज किया गया है. दर्ज चार्जशीट में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया में आरोप सही लग रहा है. वहीं, कोर्ट अब मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जल्द सुनवाई के लिए इसे MP-MLA की विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर सकता है.
विधानसभा चुनाव के दौरान का है मामला
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान रांची विधानसभा से जेएमएम ने महुआ माजी को अपना उम्मीदवार बनाया था. उसी समय उनके खिलाफ रांची के हिंदपीढ़ी थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था, जिसमें कहा गया था कि कई सार्वजनिक स्थानों पर जेएमएम से संबंधित प्रचार सामग्री लगाई गई थी.