L19 DESK : रामनवमी जुलूस को लेकर रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में तीन दिन तक बदलेगी। 29 मार्च की शाम चार बजे से 31 मार्च सुबह छह बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी हैं । सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने स्थान तक जाएंगे। 29 मार्च की शाम चार बजे से 30 मार्च की सुबह छह बजे तक किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक के मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने रूट चार्ट जारी किया है। कहा है कि स्थिति को देखते हुए रूट में बदलाव भी किया जा सकता है।
रूट डायवर्ट
- हजारीबाग व टाटा से आनेवाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड, इटकी- गुमला रोड से आनेवाली बसें आइटीआइ बस स्टैंड तक, खूंटी रोड से आनेवाली बसें बिरसा चौक तक ही आ सकेंगी और वापस उसी रोड से जाएंगी।
- कांके रोड से आनेवाली बड़ी गाड़ियां चांदनी चौक तक ही आयेंगी और वहीं से वापस जायेंगी। हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी व पलामू रोड जाना हो वे खेलगांव होते हुए टाटीसिलवे, नामकुम, नयासराय, कटहल मोड़ की ओर से जाएंगे।
- नामकुम की ओर से आनेवाले बड़े मालवाहक वाहन टाटीसिलवे होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे।
इन रास्तों में नहीं चलेंगे वाहन
● अपर बाजार, महावीर चौक की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के रिक्शा, दोपहिया व चार पहिया वाहन का नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोलचक्कर की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा।
● एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित।
● सरकुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही जाएंगे। उसी जगह से अन्य मार्गों पर जाएंगे।
● जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे।
● पुराने नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक।
● चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे।
● पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
● एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
● कर्बला चौक से रतन पीपी की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
● पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले वालों का परिचालन बंद रहेगा।
● राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर से सभी प्रकार के वाहन का परिचालन बंद रहेगा।
● पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।