L19 DESK : राज्य में लागू किए गए 60-40 हकमार नियोजन नीति के खिलाफ तथा खातियान आधारित नियोजन नीति की मांग को लेकर पिछले तीन महीनों से लगातार कई आंदोलन को एतिहासिक सफल बनाने वाले झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन पूर्व घोषित 8,9 एवं 10 अप्रैल के तीन दिवसीय कार्यक्रम को सर्वसम्मति से बदलाव करते हुए 17,18,19 अप्रैल का घोषणा किया गया l राज्य के झारखंडी छात्रों में इस हकमार नियोजन नीति के खिलाफ भारी नाराजगी है।
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा आज शुक्रवार को मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग साझा करते हुए राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी का आकस्मिक निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया! इसे राज्य के लिए अपूर्ण क्षति बताया गया! दिवंगत मंत्री जी के सम्मान हेतु एवं राज्य के इस शोकाकुल विपरीत परिस्थिति में आंसू और आक्रोश को देखते हुए पूर्व घोषित तीन दिवसीय महाआंदोलन 08, 09 एवं 10 अप्रैल 2023 के तिथि में बडा बदलाव किया गया।
महाआंदोलन के निम्न स्वरूप का घोषणा किया गया
17 अप्रैल 2023 (सोमवार)- मोरहाबादी मैदान से अधिकार मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास महाघेराव!
18 अप्रैल 2023 (मंगलवार)- संपूर्ण राज्य में विशाल मशाल-जुलूस!
19 अप्रैल 2023 (बुधवार)- संपूर्ण झारखंड बंदी!
छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो, मनोज यादव ने कहा कि टाइगर जगरनाथ महतो जी खतियान के सच्चे समर्थक थे । उनके पवित्र आत्मा की शांति हेतु हेमंत सरकार को इस 60-40 हकमार नियोजन नीति को वापस लेते हुए अविलंब खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर नियुक्ति प्रक्रिया में अतीशीघ्रता लानी चाहिए! ताकि स्वर्गीय मंत्री जी की इच्छा अनुसार मूल झारखंडी को उसके खतियानी पहचान और अधिकार मिल सके।