
L19/Seraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना को जल्द ही नया भवन मिल सकता है। इसके लिए झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची की ओर से निविदा निकाला गया था । चांडिल थाना के नए भवन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है । जल्द ही भवन निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।
थाना भवन का निर्माण दो करोड़ 73 लाख 70 हजार 51 रुपये 62 पैसे की लागत से होना है । जानकारी के मुताबिक, चांडिल थाना भवन का निर्माण एकरारनामा की तिथि से एक साल के दरम्यान पूरा करना है । भवन निर्माण का कार्य रांची के बिजेंद्र प्रताप सिंह को मिला है। पुराना थाना भवन के स्थान पर ही नया भवन बनाया जाएगा ।
सबसे पुराना थाना भवन अनुमंडल क्षेत्र का
चांडिल का थाना भवन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का सबसे पुराना थाना भवन है। चांडिल के अलावा चौका, ईचागढ़, तिरुलडीह, नीमडीह थाना के साथ कपाली ओपी का नया भवन बन चुका है। चांडिल थाना ही पुराने भवन में संचालित किया जा रहा है । पहले चांडिल थाना का एक भवन कटिया में प्रखंड कार्यालय के पास बनाया गया था।
तब जनता के विरोध के बाद थाना का स्थानांतरण नहीं हो सका था। फिलहाल उक्त भवन में अग्निशमन विभाग कार्यरत है। थाना भवन काफी पुराना होने के वजह से चांडिल में पुलिस कर्मियों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब नए थाना भवन के बनने के बाद पुलिसकर्मियों की समस्या दूर हो जाएगी ।
