L19/Ranchi : रामनवमी के दिन झारखंड की राजधानी रांची सहित 6 जिलों में 1 से 3 घंटे के बीच बारिश और वज्रपात होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। गुरुवार की दोपहर मौसम विभाग के जारी अलर्ट में कहा गया है कि खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, रांची और सिमडेगा जिले के कुछ इलाकों में 1 से 3 घंटे तक हल्के-मध्यम दर्जे की बारिश होने सकती है।
कुछ जगहों पर तेज हवा भी चलने की संभावना जतायी जा रही है। मौसम विभाग ने ऐसे मौसम के मद्देनज़र लोगों से अनुरोध किया है कि वह सतर्कता व सावधानी बरतें। साथ ही, लोगों को आगाह करते हुए कहा गया है कि पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें।