रांची:राज्य के पूर्व मुख्यमत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और राज्य सरकार के मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। चंपाई सोरेन ने कहा है कि अपनी घोषणा के अनुसार उन्होने इस्तीफा दे दिया है, बहुत जल्द त्यागपत्र की प्रति सार्वजनिक कर दी जाएगी।
चंपाई सोरेन ने कहा कि वो झारखंड मुक्ति मोर्चा को तोड़ने का काम नहीं करेंगे, कोई भी विधायक को वो अपने साथ बीजेपी में जाने के लिए नहीं तोड़ेंगे। इसके साथ ही चंपाई ने कहा कि वो सोरेन परिवार और जेएमएम पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होने स्पष्ट किया की उपेक्षा,प्रताड़ना और मानसिक पीड़ा से परेशान थे।झामुमो से नाता तोड़कर मै राहत महसूस कर रहा हूं।30 अगस्त को विधिवत अपने पुत्र के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की बात की ।