झारखंड सरकार, पिछले कई महीनों से केंद्र सरकार के पास 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाये राशि की बात कर रही है. लेकिन अब इस पर केंद्र की ओर से जवाब आ गया है. केंद्र सरकार ने इस राशि को देने से इनकार कर दिया है. केंद्र की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार की ऐसी कोई भी रॉयल्टी केंद्र के पास बकाया नहीं है.
झारखंड विधानसभा में भी गर्म था यह मुद्दा
आपको बता दें कि झारखंड सरकार लंबे समय से केंद्र सरकार से कोयला रॉयल्टी का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की मांग कर रही थी. ये मुद्दा विधानसभा चुनाव में भी काफी अहम रहा और इसके जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. लेकिन केंद्र सरकार ने अब अपना जवाब स्पष्ट कर दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार ने साफ कह दिया है कि झारखंड का कोई टैक्स बकाया नहीं है.
पप्पू यादव के सवाल पर केंद्र ने दिया जवाब
दरअसल, बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के एक सवाल के जवाब में केंद्र ने ये स्पष्टीकरण दिया है. ऐसे में केंद्र और झारखंड सरकार के बीच खींचतान बढ़ने की संभावना तेज हो गई है. आपको बता दें कि लोकसभा में इस वक्त शीतकालीन सत्र चल रहा है, इसी दौरान केंद्र पर बकाया पैसे का मुद्दा सदन में गूंजा.