L19 DESK : केंद्र सरकार झारखंड में आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 44 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) शुरू कर रही है. ये विद्यालय आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षित वातावरण के साथ छात्रों के समग्र विकास में सहायक होंगे. इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने झारखंड में आदिवासी बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. झारखंड में एक साथ 44 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) शुरू किए जा रहे हैं, जिससे आदिवासी छात्रों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. ये विद्यालय आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षित वातावरण के साथ छात्रों के समग्र विकास में सहायक होंगे.
यह पहल शिक्षा आदिवासी समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के माध्यम से आदिवासी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य देने का प्रयास किया जा रहा है. निःशुल्क और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराकर सरकार न केवल छात्रों के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा दे रही है, बल्कि उनके समग्र उत्थान में भी योगदान दे रही है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने झारखंड में आदिवासी बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। झारखंड में एक साथ 44 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) शुरू किए जा रहे हैं, जिससे आदिवासी छात्रों को निःशुल्क और…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 17, 2025