L19 : हजारीबाग NTPC के द्वारा बड़कागांव में हुई अवैध खनन मामले को लेकर विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बजट सत्र में सवाल पूछा जिसमे सरकार ने 37.20 हेक्टेयर भूमि में अवैध खनन की बात स्वीकार की है । सरकार ने इसका जबाव देते हुए कहा है कि पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना स्टेज-2 की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है ।
दोमुहानी नाला को खत्म कर अवैध माइनिंग किया जा रहा है । राज्य सरकार ने इसकी रिपोर्ट केंद सरकार को भेज दी है । केंद्र सरकार के फॉरेस्ट एडवाइजरी कमिटी की बैठक में भी यह मामला रखा जा चुका है। जिसे लेकर केंद्र सरकार ने 4 सदस्यीय समिति बनाई है ।
भारत सरकार वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली से मिले आदेश पर राज्य सरकार इसमें कार्रवाई करेगी । वहीं सड़क मार्ग से कोयला ढुलाई के सवाल पर सरकार ने कहा कि उपायुक्त से जवाब मांगा है । जबाव मिलने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।
राज्य सरकार कार्रवाई करें दोषियों पर
विधायक लोबिन हेम्ब्रम सरकार के जबाव से खुश नहीं है । उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस की शर्तों को देखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार के अधिकारियों की है । आखिर किस अधिकारी के कार्यकाल में अवैध खनन हुआ है, उस पर सरकार कार्रवाई जल्द से जल्द करें । अवैध खनन बंद हो, साथ ही सड़क मार्ग से अवैध ढुलाई को रोके सरकार ।
राज्य सरकार से पत्राचार किया है
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय ने झारखंड सरकार को पत्र भेज कर जल्द ही मंत्रालय ने इस पूरे मामले में गठित उप समिति की जांच रिपोर्ट मांगी है । अवैध उत्खनन का आरोप एनटीपीसी कंपनी और त्रिवेणी सैनिक पर है।
आरोप है कि एनटीपीसी और त्रिवेणी सैनिक कंपनी ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) की शर्तों का तोड़ते हुए बड़कागांव क्षेत्र के लाइफ लाइन माना जाने वाले दुमुहानी नदी को खत्म कर दिया है । नदी की जमीन पर भी अवैध खनन की हुई है ।
गठित कमिटी से जल्द मांगी रिपोर्ट
फॉरेस्ट क्लियरेंस की शर्तों का उल्लंघन कर सौ एकड़ क्षेत्र में अवैध खनन के मामले में शिकायत मिलने के बाद सरकार ने आरोपों की जांच करायी है । जांच में आरोप की पुष्टि होने पर केंद्रीय एडवाइजरी कमेटी की बैठक में एक उपसमिति गठित किया ।
उप समिति में कृषि मंत्रालय के एडिशनल कमिश्नर ओपी शर्मा, वन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी, आईआईटी ( आइएसएम) धनबाद के प्रोफेसर अंशुमाली और झारखंड सरकार के एडिशनल पीसीसीएफ मिले हुए है ।