L19/BERMO : शनिवार कि शाम अंगवाली तुपकाडीह नहर मुख्य मार्ग के खेड़ो बस्ती के समीप सड़क किनारे जंगल में गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ महिला को ग्रामीणों ने देखा। जिसकी पहचान कथारा चार नंबर कॉलोनी सह सीसीएल कर्मी सहदेव मांझी कि 52 वर्षीय पत्नी पानमति देवी कि रूप में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने घायल के पास से मिले मोबाइल के माध्यम से उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी। जिसके बाद परिजन घायल महिला को लेकर तूपकाडीह के एक क्लीनिक में पहुंचे जहां सुधार होता ना देख देर रात सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। यहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए बोकारो चास के केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
चिकित्सक के अनुसार किसी धारदार हथियार अथवा लोहे के उपकरण से पानमति देवी के गले को रेतने अथवा वार करके गंभीर रूप से घायल करने का प्रयास किया गया हैं। वहीं माथे सहित अन्य स्थान पर चोटे लगी हुई हैं। अक्सर पानमति देवी अपने तुपकाडीह स्थित गांव कुसूलमुंडो यात्री वाहन से आना-जाना करती रहती है। परिजन के मुताबिक शनिवार को कथारा चार नंबर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पानमति देवी पैसा लेकर तूपकाडीह स्थित अपने कुसूलमुंडो गांव के लिए निकली थी। ताकि वहां पर बन रहे नए घर के भवनो के सामान की खरीदारी एवं मजदूरों को पैसा भुगतान किया जा सके। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उक्त घटना घटित हो गई।
परिजनों का कहना है कि वह अन्य दिनों में भी कथारा फुसरो मुख्य मार्ग होते हुए तुपकाडीह स्थित कुसूलमुंडो गांव आना जाना करती थी। लेकिन वह किस परिस्थिति में खेतको अंगवाली के खेड़ो बस्ती स्थित नहर किनारे वाले रास्ते में पहुंची। और उनके साथ जो जानलेवा घटना घटी है वह कैसे हुई हैं यह तो उनके होश आने के बाद ही पता चल सकता लेकिन तब तक उसकी मौत हो गया। परिजनों ने बताया कि वह जो पैसा लेकर घर से निकली थी वह उसके पास से गायब है। अज्ञात अपराधियों द्वारा कहीं ना कहीं छिनतई और लूटपाट के क्रम में उक्त घटना को अंजाम दिया है।
घायल पानमति देवी के पुत्र नेबरोल हांसदा ने कहा कि मां अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत था लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई । नेबरोल हांसदा ने कहा गांव में बन रहे नए घर कि सामग्री एवं मजदूरों के वेतन भुगतान को लेकर मां कथारा से गांव आ रहे थी। नेबरोल हांसदा ने संदेह जताते हुए कहा कि अज्ञात अपराधियों ने मां से पैसे लूटने के दौरान जान से मारने की नियत से उसे घायल करके बेड़ो बस्ती के समीप जंगल नुमा क्षेत्र में फेंक दिया होगा।