
L19 DESK : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल बोर्ड परीक्षा के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए पेपर लीक की अफवाह फैलानेवाले सैकड़ों फर्जी यू ट्यूब लिंक को हटवाया, ताकि विद्यार्थी और अभिभावक गुमराह न हों. बोर्ड परीक्षा के निर्बाध और सुचारू रूप से संचालन के लिए बोर्ड ने कई उपाय किए. इनमें महत्वपूर्ण कार्य था, उन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई, जिन्होंने परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर पेपर लीक की अफवाह फैलाने की कोशिश की. बोर्ड ने इन मामलों को गंभीरता से लिया है और त्वरित कार्रवाई करते सैकड़ों फर्जी यू ट्यूब लिंक हटवाने के साथ ही शिकायत दर्ज करायी है. मालूम हो कि सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. इसमें लगभग 21.87 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं बारहवीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा 5 अप्रैल को होगी.
