L19 DESK : नेशनल शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल के मामले में सीबीआई की के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत मे दोपहर 2 बजे के बाद फैसला सुनाया जाएगा। मामले में मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल, उसकी मां कौशल रानी एवं मुश्ताक अहमद भी शामिल हैं।
बता दे की 23 सितंबर को अदालत ने सभी पक्षों की बहस सुनने के कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 26 सितंबर को सभी आरोपियों का लिखित बहस सीबीआई कोर्ट में बहस के दौरान पूर्व में सीबीआई की ओर से हुई बहस के दौरान तारा सहदेव द्वारा कोहली पर लगाएं गए आरोपों का समर्थन किया गया था। वहीं बचाव पक्ष द्वारा बहस में तारा सहदेव द्वारा लगाए गए सभी आरोपी को बेबुनियाद बताया गया था। मामले में सीबीआई की ओर से 26 गवाह प्रस्तुत किया गया था, वहीं बचाव पक्ष की ओर से 4 गवाह प्रस्तुत किया गया था।
बता दे कि मामले में मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल के अलावा हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार(विजिलेंस) बर्खास्त मुश्ताक अहमद एवं कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल फेस कर रहा है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ दो जुलाई 2018 को आरोप गठित किया गया था। सीबीआई ने साल 2015 में केस को अपने हाथों में लिया था।