L19/East Singhbhum : जमशेदपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अधिवक्ता चंदन चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले पर अधिवक्ताओं ने हंगामा किया और कामकाज बाधित कर दिया। चंदन चतुर्वेदी सकी गिरफ्तारी और उन्हें हथकड़ी लगा कर पेश किये जाने पर वकीलों को आपत्ति थी।
बुधवार की सुबह इसको लेकर अधिवक्ताओं ने हंगामा किया और नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का कहना था कि पुलिस द्वारा की गई इस तरह की कार्रवाई सरासर गलत है। इससे अपराधियों और आम-जनों के बीच कोई फर्क नहीं रह जायेगा। आम अपराधी और अधिवक्ता के साथ एक तरह का व्यवहार किया जा रहा है।
वकीलों ने कहा है कि अगर इस मामले में चंदन चतुर्वेदी को हथकड़ी लगाकर जेल भेजने वाले अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती है, तो सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। फिलहाल अधिवक्ताओं का हंगामा जारी है और कोर्ट में कामकाज ठप है। जमशेदपुर बार एसोसिएशन ने इस मामले में उच्च स्तरीय बैठक भी की है।
आंदोलन की रणनीति तय की गई है। कदमा में रविवार की रात दो गुटों में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने 24 घंटे हाजत में रखने के बाद विश्व हिंदू परिषद और गोरक्षा आंदोलन से जुड़े सात युवकों समेत एक वकील चंदन चतुर्वेदी को मंगलवार की शाम जेल भेज दिया था।