L19 DESK : स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मृत्यु के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सामाजिक संगठन “शक्ति” द्वारा आज, 22 फरवरी को कचहरी चौक, रांची से रांची विश्वविद्यालय द्वार तक एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा. इस मार्च का उद्देश्य न्याय की मांग करना और समाज में जागरूकता फैलाना है.
मार्च का आयोजन ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करते हुए पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा. मार्च के दौरान नुक्कड़ नाटक “ख़ामोशी कब तक..” का मंचन भी किया जाएगा, जो समाज में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करेगा.
मार्च का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
शाम 5:30 बजे – “शक्ति” के सदस्यों का कचहरी चौक पुलिस कंट्रोल रूम पर एकत्र होना.
शाम 6:00 बजे – कैंडल मार्च की शुरुआत एवं रांची विश्वविद्यालय द्वार की ओर प्रस्थान.
शाम 6:15 बजे – जयपाल सिंह स्टेडिम वेंडरमार्केट के द्वार पर मार्च का समापन.
शाम 6:20 से 6:35 बजे तक – नुक्कड़ नाटक “ख़ामोशी कब तक..” का मंचन.
शाम 6:35 बजे – दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम का समापन.
“शक्ति” संस्था सभी नागरिकों, छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और न्यायप्रिय लोगों से इस कैंडल मार्च में शामिल होकर स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करने की अपील करती है.