L19/Ranchi : झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से सोशल मीडिया के ज़रिए मुहिम चलायी जा रही है। इससे लोगों को जागरुक करने से लेकर विशेष जानकारियां प्राप्त करायी जा रहीं हैं। मुहिम के तहत बिजली चोरी, समय पर बिजली बिल का भुगतान की भी जानकारियां शामिल हैं।
सोशल मीडिया के तहत चल रहे इस मुहिम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जा रहा है ताकि ग्रामीण इलाकों में ज़्यादा से ज़्यादा बिजली संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी जा सके। जनप्रतिनिधियों के ज़रिए ऊर्जा मेला, ऊर्जा संवाद, समय-समय पर बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी के संबंध में सूचनाओं का वितरण किया जा रहा है।
इनमें प्रमुख रूप से बिजली बिल ससमय भुगतान करने पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसके लिए निगम वीडियो ग्राफिक्स के अलावा ऊर्जा मेला, ऊर्जा संवाद जैसे कार्यक्रमों की सहायता ले रही है।