- रांची गौशाला न्यास समिति के पदाधिकारियों ने बेच दी 15.98 एकड़ जमीन
- गौशाला न्यास समिति की जमीन बेचने के मामले ने लिया नया रंग
- राजकुमार केडिया और संजीव खिरवाल को बेची गयी 15.98 एकड़ जमीन का निबंधन रद्द करने की हो रही मांग
- कांके अंचल के बुकरू स्थित बाड़ू में है रांची गौशाला न्यास गोकुल धाम की 15.98 एकड़ जमीन
L19/Ranchi : रांची गौशाला न्यास समिति गोकुल धाम की 15.98 एकड़ जमीन समिति के पदधारियों को बेचे जाने के मामले ने नया रंग ले लिया है। समिति के न्यासी राजकुमार केडिया, उनके रिश्तेदार संजीव खिरवाल और अरविंद कुमार बंका को बेची गयी जमीन का निबंधन रद्द करने की मांग उठने लगी है। बताया जाता है कि 2021 में समिति के कुछ पदधारियों ने गुपचूप तरीके से बाड़ू गांव (कांके अंचल) के जमीन को गोपालका प्रोजेक्ट्स के पार्टनर राजकुमार केडिया और संजीव खिरवाल को बेच दी। इसके लिए किसी भी सामाचार पत्र में इश्तेहार अथवा नोटिस तक नहीं निकाला गया। पूर्व में 85 लाख का चेक कारोबारी कमल सिंघानिया ने दिया था।
इसी जमीन को लेने के लिए कारोबारी कमल सिंघानिया ने रांची गौशाला न्यास समिति गोकुलधाम को 85 लाख रुपये देने की पेशकश की थी। इससे संबंधित चेक भी समिति को दिये गये। पर समिति के पदधारियों ने 15 दिन में यह कहते हुए पैसे से संबंधित चेक वापस कर दिये, कि समिति की जमीन अभी नहीं बेची जायेगी। उनका कहना है कि जब जमीन बेचनी ही थी, तो पहले उनसे पूछा जाना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने उसी जमीन के लिए सवा गुना से अधिक दर समिति को ऑफर किया था। पर अचानक ऐसा क्या हो गया कि सस्ते में ही गौशाला की जमीन का सौदा कर दिया गया। समिति के महासचिव प्रदीप राजगढ़िया ने 16 जुलाई 2021 को बनाये गये अथोराइजेशन लेटर के आधार पर जमीन बेच दी।
इस फैसले पर समिति के अध्यक्ष रहे पुनीत पोद्दार, सह सचिप प्रमोद सारस्वत और अन्य की सहमति ली गयी अथवा नहीं, यह रहस्य बना हुआ है। कैसे की गयी रजिस्ट्री प्रदीप राजगढ़िया ने फर्स्ट पार्ट के रूप में राजकुमार केडिया (वर्तमान में गौशाला समिति के ट्रस्टी), संजीव खिरवाल और गोपालका प्रोजेक्ट्स को बेच दी। इसके लिए सात जुलाई 2021 को डीमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 23.01 लाख रुपये से अधिक का भुगतान लिया गया। साथ ही साथ इसी दिन एक अन्य डीमांड ड़्राफ्ट से 9.15 लाख और चेक के माध्यम से 75,500 रुपये का भुगतान किया गया। बताते चलें कि रांची गौशाला न्यास समिति गोकुलधाम का निबंधन सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत किया गया है।
गौशाला न्यास समिति के बुकरू स्थित बाड़ू गांव के प्लाट नंबर 1625, 1617, 1621, 1623, 1700 और 1701 के कुल 6.05 एकड़ जमीन का सौदा 43.40 लाख में दो वर्ष पहले किया गया। गोपालका प्रोजेक्ट्स के लिए कुल चार डीड बनाने का दावा किया गया है। सचिव प्रदीप राजगढ़िया की तरफ से 7174 रुपये प्रति डिसमिल की दर से गोपालका प्रोजेक्ट्स को निबंधन किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि नौ साल पहले यदि गोपालका प्रोजेक्ट्स को 5.85 एकड़ जमीन दी गयी, तो क्या उसी रेट पर 2021 में भी छह एकड़ से अधिक जमीन की रजिस्ट्री कर दी गयी।
गौशाला न्यास समिति गोकुलधाम के वर्तमान सचिव, जिनके मार्फत 6.05 एकड़ जमीन बेची गयी है, उनका कहना है कि 2013-14 में ही गोपालका प्रोजेक्ट्स को 5.85 एकड़ जमीन बेची गयी थी। इसके बाद बची हुई 6.05 एकड़ जमीन बेची गयी है। काफी पुरानी संस्था है रांची गौशाला बताते चलें कि रांची गौशाला एक पुरानी संस्था है। रांची में गौशाला न्यास समिति के पास एक सौ एकड़ से अधिक जमीन है। यह जमीन ओरमांझी, सुकुरहुट्टू, बाड़ी और अन्य जगहों पर हैं।
इसकी कई जमीन शहर के बीचों-बीच भी है, जिसको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। गौशाला की जमीन मारवाड़ी भवन के सामने है। यह मुख्य जमीन है। इसके अलावा आरोग्य भवन बरियातू रोड, सुकुरहुट्टू में भी गौशाला की जमीन है।