L19 : व्यवसायी अमित अग्रवाल ने ED की विशेष अदालत में दिया डिस्चार्ज पिटीशन । अमित अग्रवाल की डिस्चार्ज याचिका की सुनवाई होगी । अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि ED ने बिना किसी ठोस साक्ष्य के उनपर मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य 9आरोप लगाए हैं और चार्जशीट दायर की है और कहा उनके ऊपर लगे सारे सुबूत निराधार है । अमित अग्रवाल के खिलाफ ED कोर्ट में चल रहा मामला फिलहाल चार्जफ्रेम (आरोप गठन) के स्टेज पर है । उससे पहले उनके द्वारा डिस्चार्ज याचिका दाखिल कर दी है । इस केस में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार भी आरोपी हैं । उनपर कैश लेकर PIL मैनेज करने का आरोप है । अधिवक्ता राजीव कुमार को पिछले वर्ष कोलकाता पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया था । यह पैसे व्यवसायी अमित अग्रवाल के थे और इस पूरे मामले की जांच ED कर रही है ।