L19 DESK : हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस का दुर्घटना हो गया, जिसमें 30 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. दरअसल, यह सड़क हादसा सियरकोनी स्थित पीके इंटरनेशनल होटल के समीप हुई. मिली जानकारी के अनुसार बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार प्याज लदा एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. खड़े ट्रक पर अनियंत्रित बस टकरा गई. बस की स्पीड तेज थी, इसकी वजह से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.