L19 DESK : धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित तेतुलिया में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस का दुर्घटना हो गया. इस सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के हल्दिया के 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायल सभी श्रद्धालुओं का धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल (SNMMCH Hospital) में इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि यह हादसा बस के खड़ी ट्रक में टक्कर होने की वजह से हुई है.
खड़ी ट्रक से टकरा गई श्रद्धालुओं से भरी बस
दरअसल, पश्चिम बंगाल के मेदिनीनगर हल्दिया से भक्त एक टूरिस्ट बस से महाकुंभ स्नान करने गए थे. स्नान कर श्रद्धालुओं से भरी बस वापस लौट रही थी, उसी दौरान गोविंदपुर के तेतुलिया के पास बस चालक को झपकी लग गई. इस झपकी की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 68 श्रद्धालु मौजूद थे.
ये यात्री हैं घायल
इस सड़क हादसे में हरिपद सामंतो, बिनहे चक्रवर्ती, स्वप्न कुमार, सुदिप्तो जना, पुष्पा रानी, पल्लव जना, कार्तिक चंद्र मिश्रा, स्मॉल चंद्र सामंतो, कार्तिक भूमि, जानकी मिश्रा, निमाई चक्रवर्ती और छविलाल मैथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, कई अन्य को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.