L19 : 2024 के लोकसभा चुनाव में ब्यूरोक्रेट्स अपना दमखम दिखाएंगे । वैसे तो राजनीति में कई ब्यूरोक्रेट्स नौकरी छोड़कर चुनाव जीते और सांसद ,विधायक से लेकर मंत्री बन गए. लेकिन हाल के दिनों में छुट्टी लेने वाले अधिकारी भी अब सक्रिय हैं । उनकी सक्रियता को देखते हुए कहा जा रहा कि टारगेट उनका 2024 का चुनाव है । जागरुकता मंच नाम के इस संगठन में लगभग 4 दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं । बीसीसीएल एवं सीसीएल के सीएमडी रहे गोपाल सिंह इसके अध्यक्ष है ।
वही बिजली बोर्ड के पूर्व चेयरमैन विजय नारायण पांडे सचिव है । जागरूकता मंच का कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ सेवा है और सेवा भावना से ही वह काम कर रहे हैं. यह मंच सेवा भारती से जुड़ा हुआ है ,इसलिए माना जाता है कि संघ से जुड़े होने के कारण मंच की विचारधारा निश्चित रूप से भाजपा से प्रभावित होगी .जागरूकता मंच की शाखाएं हर जिले मसलन धनबाद ,बोकारो, गिरिडीह, जमशेदपुर, रांची जैसे शहरों में शुरू की गई है और लोगों को इससे जोड़ा जा रहा है ।