L19/Ranchi : रांची के रातू रोड इलाके के मधुकम जतरा मैदान के समीप रहने वाले बिल्डर कमल भूषण की हत्या बीते कुछ महीने पहले पिस्का मोड़ के गलक्सीय सिनेमा हाल के समीप कर दी गई थी। उसके कुछ दिनों बाद उसके अकाउंटेंट की भी हत्या कर दी गई। अब उनके परिवार और अन्य सहयोगी को भी अपराधियों ने अपने निशाने पर घेर रखा हैं। बिल्डर कमल भूषण एवं उसके अकाउंटेंट के हत्या का मुख्य आरोपी अबतक जेल में बंद है। आरोपी राहुल कुजूर और उसके पिता डब्लू कुजूर ने बिल्डर के परिजनों और सहयोगियों की सूची तैयार कर रख रखा है। सूची के अनुसार बिल्डर के अकाउंटेंट का भी नाम भी शामिल था, जिसको दोनों आरोपियों ने सुपारी देकर मरवा दिया। वहीं राहुल कुजूर और उसके पिता डब्लू कुजूर दोनों ने शहर के कुछ अपराधियों से संपर्क कर बिल्डर के परिजनों व सहयोगियों की सूची उपलब्ध करा दी है। बिल्डर के अकाउंटेट संजय सिंह की हत्या के आरोपियों को शनिवार को जेल भेजने से पहले में पुलिस ने उनसे पूछताछ की और इस बात की अपराधियों ने खुलासा किया है कि राहुल और डब्लू बिल्डर कमल भूषण की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी वजह से उसने बिल्डर के परिवार के सभी सदस्यों की हत्या करवाने की प्लानिंग कर रखी है। पुलिस राहुल और डब्लू कुजूर को अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी साथ ही पुलिस को पूछताछ में अन्य कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
राहुल और डब्लू कुजूर ने अबतक कई अपराधियों को दे चुके है सुपारी
जेल में बंद राहुल कुजूर और डब्लू कुजूर ने बिल्डर के परिजनों की हत्या करने के लिए कई अपराधी गिरोह को कुछ पैसे भी दे दिए हैं। आरोपियों ने सुपारी लिए अपराधियों से कहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बाकी के रकम उन्हें डे दी जाएगी। इस बात का खुलासा पुलिस ने अपने जांच में किया है। पुलिस को पता चला है कि राहुल ने अपने गुर्गों के जरिए कई अपराधियों को जेल गेट के सामने बुलाकर बातचीत की है। इस दौरान हत्या के लिए अपराधियों के साथ सुपारी की रकम भी तय की है। पुलिस का कहना है कि रिमांड पर लेने के बाद राहुल से इस विषय पर भी पूछताछ करेगी।
दो महिना पहले ही ही अकाउंटेट के लिए रेकी की गई थी
आरोपियों ने बताया कि बिल्डर के अकाउंटेंट संजय की हत्या करने की प्लानिंग तीन महीने पहले जेल में ही रहकर दोनों ने मिलकर थी। घटना से ढाई महीने पहले अपने सेवाको के जरिए राहुल ने जेल गेट में अपराधी संदीप और आकाश वर्मा को बुलाया था। दोनों से राहुल ने बातचीत की और सुपारी की रकम भी तय कर ली। राहुल ने अपराधियों से कहा था कि संजय की हत्या करने के बाद वीपीएन नंबर पर तीन डॉट भेज देना, ताकि यह पता चल जाए कि घटना को अंजाम दे दिया गया है। इसी आधार पर अपराधियों ने वीपीएन नंबर पर तीन डॉट मैसेज भेज दिया था। हत्या की सुपारी लेने वाले अपराधी संदीप और आकाश वर्मा अकाउंटेट की हत्या करने से दो महीने पहले से उनकी रेकी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहले अकाउंटेंट के पल-पल की जानकारी हासिल की। फिर इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले स्थान को चिह्नित किया। फिर उसके बाद पांच जुलाई को संजय की गोली मारकर हत्या कर दी।
अकाउंटेट की हत्या के आरोपी भेजे गए जेल
बिल्डर भूषण के अकाउंटेंट संजय की हत्या के पांच आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले अपराधियों के सूची में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के संदीप कुमार प्रसाद उर्फ धाबूस, आकाश कुमार वर्मा उर्फ शिवा उर्फ बालकटी, विवेक कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू, सुशीला कुजूर और सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले साहिल बाड़ा शामिल हैं।