L19 DESK : देवघर जिले के मधुपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शिक्षक की बम से निर्मम हत्या कर दी है. जिस शिक्षक की हत्या हुई है वो महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय दास हैं.
आपको बता दें कि संजय दास की हत्या मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल गांव के दुबे मंडा के पास हुई. जिस वक्त शिक्षक की हत्या की गई उस समय वह स्कूल से हाजिरी लगाकर अपने स्कूटी से घर लौट रहे थे. घर लौटने के क्रम में ही अपराधियों ने शिक्षक पर बम फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक शिक्षक की पत्नी पूर्व मे जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है, इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.