MAHARASHTRA : बुधवार की सुबह एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का निधन हो गया है. यह विमान हादसा बारामती के पास हुआ है.
शुरूआती जानकारी के मुताबिक विमान के लैंडिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई. मुंबई से बारामती तक के लिए यह उड़ान थी. बारामती में बुधवार को अजित पवार की एक सभा थी उसी सिलसिले में वह मुंबई से बारामती आ रहे थे.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश यात्रा से लौटे वापस
DGCA यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने खबर की पुष्टि की है कि एक निजी विमान जिसमें अजीत पवार सहित 6 लोग सवार थे, सभी की जान चली गई है.
जानकारी के अनुसार उनका विमान एयर स्ट्रिप पर लैंड करने की जगह पास के खेतों की तरफ बढ़ गया. जमीन से टकरा कर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ और एयर स्ट्रिप पर लैंड क्यों नहीं कर पाया?
