L19/Ranchi : जिला व प्रखंड कार्यालयों में विभिन्न पदों पर आउटसोर्सिंग के जरिये नियुक्त कर्मी आज यानि मंगलवार 23 मई को मोहराबादी मैदान मे एकजुट हुए और अपनी बातों को मीडिया के समक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी को अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 19 मई को राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी की ओर से एक सूचना जारी की गयी जिसमें कहा गया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला व प्रखंड स्तरीय कार्योलयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध विभिन्न पदों पर जिला एवं आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा चयनित एवं कार्यरत हैं। जिला व प्रखंड स्तर पर विभिन्न पदों के खिलाफ सीधी नियुक्ति के जरिये चयन किये जाने को लेकर बीआरसी के सदस्यों ने विरोध दर्ज किया है। इसमें कनीय अभियंता, लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक, आदेशपालक, बीपीएम व बीपीओ, बीआरपी, रिसोर्स शिक्षक, प्रखंड एमआईएस समन्व्यक और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिये नियुक्तियां निकाली गयी हैं।
गलत तरीके से परीक्षा लिया गया आकलन परीक्षा
इस पर आउटसोर्सिंग के जरिये नियुक्त बीआरसी के कर्मियों का कहना है कि उनके पदों को समायोजित कर रिक्त पदों को भरा जाये तथा JEPC द्वारा 45 (सॉफ्टवेयर ट्रेनर, जिला स्तरीय/राज्य स्तरीय डेटा एंट्री ऑपरेटर) आदि को अचानक आकलन परीक्षा लिया गया। लिए गए आकलन परीक्षा में विषय वस्तु से एक भी प्रश्न नहीं था। गलत तरीके से परीक्षा लिया गया है जिससे लोग असफल हो। फेल कर्मियों को 1 जून से उनकी सेवा वापस लिए गए तथा सभी लोगो को पुनः सेवा बहाल किया जाय।