L19 DESK : नगर निगम मे बढ़ती गर्मी में जलसंकट की समस्या को लेकर बुधवार को आशा लकड़ा के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई । नगर आयुक्त समेत स्वास्थ्य और जल आपूर्ति शाखा के अधिकारी इस समीक्षा बैठक में उपस्थित रहें। शहर के सारे खराब पड़े चपाकल और टैंकर को ठीक करने का निर्देश दिया गया।
वहीं चालू चपाकल 2 हजार 507 के करीब है । रांची में 174 HYDT दीप बोरिंग की भी सुविधा है। बता दें की रांची के कांके, मोराबादी सहित कई इलाके ड्राई जोन घोषित किए गए है। रांची के 53 वार्ड में लगेगा नया 204 मिनी HYDT । वहीं शहर के हर वार्ड को 3 नई मिनी HYDT बोरिंग की सुविधा दी जाएगी ।
इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों को डीप बोरिंग करने वाले गाड़ी और घर मालिको पर करवाई करने आदेश दिया गया ।बता दें की वहीं शहर के 80 ड्राई जोन के इलाकों में लोगो तक टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा ।