L19/Ranchi : रांची के रिम्स अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग में ब्रेन व स्पाईंन की सर्जरी मुफ़्त में होती है। लेकिन निजी अस्पतालों में इस सर्जरी का खर्च 2.5 लाख से लेकर 3 लाख आता है। माथे में लगी चोट का खर्च माथे मे जटिलताओं के हिसाब से लिया जाता है जिसमे लगभग लागत एक से दो लाख का होता है। ब्रेन टयूमर, स्पाईंन इंज़्यूरी में लगभग 2.5 लाख से 3 लाख रुपए खर्च होते है, लेकिन ये सभी सर्जरी रिम्स के न्यूरो विभाग में मुफ़्त में किए जाते है।ब्रेन व स्पाईन में होने वाले इप्लांट खर्च आयुष्मान कार्डधारियों को नहीं देना पड़ता है। सामान्य मरीजों के लिए भी इप्लांट आयुष्मान कार्डधारियों के लिए भी मुफ़्त में किया जाता है। तथा इस मरीजों का खर्च निजी अस्पतालों के मुकाबले एक तिहाई ही खर्च देने होते हैं। न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ सीबी सहाय ने बताया की इस विभाग मे रोजाना 3 से 4 हेड इंज़्यूरी की सर्जरी कि जाती है तथा हर हफ्ते 12 गंभीर मरीजों की नियमित ब्रेन व स्पाइन सर्जरी की जाती है और लगभग 200 लोगों को परामर्श दी जाती है।जिस कारण ओपीडी ओवेरलोड रहता है हर दिन।