L19 DESK : खूंटी में वन विभाग ने लकड़ी लदे ट्रक को जब्त किया गया है। ट्रक में लगभग 76 पीस साल बोटा लदा हुआ मिला, जिसका बाजार मे मूल्य दो लाख रुपये के करीब है। वन विभाग ने ट्रक को जब्त कर कार्यालय परिसर में रखा है। वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा ने बताया कि ट्रक सिंहभूम की ओर से रांची की तरफ जा रही था। सूचना के आधार पर गश्ती दल द्वारा उक्त ट्रक को पीछा कर सैदबा-मांरगहादा पथ में जामुनपीड़ी के पास पकड़ा गया। रात होने के कारण अंधेरा का फायदा उठाकर चालक और उपचालक फरार हो गये। उन्होंने बताया कि दल में वनपाल आमूस होरो, कमलेष बिंझिया, शशि कुमार, प्रभात पाढ़ी, अजय होरो, अनिल मांझी, दीपक मुंडू आदि शामिल थे।