L19/BOKARO : बोकारो में अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। सोमवार की रात दो बाइक सवार अपराधियों ने सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 हटिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप में बम फेंक कर दहशत फैलाने का काम किया है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुई है। लेकिन घटना के बाद दहशत का माहौल जरूर खड़ा हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार काफी देर तक पंप के गेट के पास रूके हुए थे उसके बाद लाइटर से बम को जलाया और पंप की तरफ फेंक दिया लेकिन बम पेड़ से टकरा गया और चिंगारी उठते हुए जोरदार आवाज हुआ। उसके बाद मौके से दोनों अपराधी भाग गए। हालांकि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पंप मैनेजर की मानें तो किसी भी प्रकार का कोई रंगदारी को लेकर कोई कॉल नहीं आया है। बता दे कि सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में ही 3 दिन पूर्व होटल के ऊपर 9 राउंड गोली चला कर दहशत फैलाने का काम किया गया था।